भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भले ही नहीं जीत पाई लेकिन हर तरफ टीम के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है। सेमीफाइनल तक भारत ने हर टीम के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। भारत की हार के बाद इंग्लिश कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड ने विवादित बयान दिया तो हर्षा भोगले पलटवार करने से नहीं चूके।
हर्षा भोगले ने दिया दमदार जवाब
हेनरी ब्लोफेल्ड की इस ट्वीट पर हर्षा भोगले ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार इंग्लैंड गए थे तो ऐसी तरह की मानसिकता का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब युवा पीढ़ी कहीं बेहतर है। भारतीय कमेंटटर ने लिखा- जब मैंने पहली बार इंग्लैंड जाना शुरू किया तो मुझे इसी मानसिकता से निपटना पड़ा। बेहतर, कृपालु, हमें नीचे देखते हुए। जो स्वागतयोग्य बदलाव आया है, उसमें अगली पीढ़ी अधिक जागरूक, कम दंभपूर्ण और उनके साथ रहना आसान है। इसने उन्हें प्रासंगिक बने रहने और प्रगति करने की अनुमति दी है।
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी हेनरी ब्लोफेल्ड को आइना दिखाया। उन्होंने लिखा- लेकिन ऐसा हमने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में हराने के बाद नहीं कहा। क्योंकि श्रेठ बनने की तरफ बढ़ने वालों को किसी और के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं है… सिवाय आपके।
अपने समय के प्रसिद्ध क्रिकेट कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड 2017 में लगभग आधी सदी के बाद बीबीसी की टेस्ट मैच स्पेशल टीम से रिटायर हुए। अब वह 84 साल के हो चुके हैं।