हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब उपमंडल में ‘गौवंश’ की हत्या पर तनाव का माहौल है। गौवंश की कथित हत्या पर उग्र हिन्दू संगठनों ने पहले पुरुवाला थाना के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएसपी कार्यालय परिसर में भी जमकर नारेबाजी की।
शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। आईपीसी (IPC) की धारा-429, 153ए व 34 आईपीसी के अलावा हिमाचल प्रदेश गौ हत्या निषेध अधिनियम की धारा-8 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने वारदात में तीन आरोपियों को नामजद किया है। इसमें से हरियाणा के यमुनानगर जिला के मुजागतखुर्द गांव के रहने वाले 53 वर्षीय शमशाद पुत्र युसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
एमबीएम न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की सीमा पर सिंगपुरा में स्टोन क्रशर की लेबर पहुंची थी। इसी दौरान लेबर के दो-तीन लोगों ने बछड़े की हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बछड़े के अवशेष मिले हैं, इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि समूचे इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।
उधर, गौवंश की हत्या पर बवाल को लेकर सूबे का खुफिया नेटवर्क व पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी फीडबैक लेने को लेकर सक्रिय हैं। दीगर है कि एक अरसा पहले माजरा थाना के अंतर्गत गौवंश की हत्या पर खासा बवाल मचा था। चूंकि मामला संवेदनशील है, लिहाजा पुलिस अधिकारी भी हिन्दू संगठनों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि सुबह सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। डीएसपी ने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है। उन्होंने हिन्दू संगठनों से शांति व संयम बनाए रखने की अपील की।