हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय का पांच दशकों लंबा शांतिपूर्ण संघर्ष आखिरकार रंग लाया। बुधवार को समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का बिल राज्यसभा से भी पास हो गया राज्यसभा से बिल पारित होते ही सिरमौर के ट्रांसगिरि इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का वादा किया था, जिसे भाजपा सरकार ने पूरा कर गिरिपार के हाटी समुदाय को उनका अधिकार दिया है ढोल-नगाढ़ों और शहनाई की धुनों पर लोग जमकर नाचे।
इस विषय पर जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि 5 दशक लंबा संघर्ष आखिरकार रंग लाया और समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का बिल राज्यसभा में पास हो गया उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।