पहल गांव में हुए हमले ने पूरे देश के साथ-साथ सोलन के भी खून में उबाल ला दिया है। सोलन के लोगों ने इस हमले को लेकर तीखी नाराजगी जताई है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाए।लोगों का कहना है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है और अब उसके फन को कुचलने का निर्णायक समय आ चुका है। सोलन वासियों ने आर-पार की लड़ाई की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस बार ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भविष्य में भारत की शांति को भंग करने की कल्पना भी न कर सके।
गुस्से से भरे लोगों ने पाकिस्तान को टेररिस्ट देश घोषित करवाने की मांग की। उनका कहना है कि पाकिस्तान बार-बार भारत में अशांति फैलाने की साजिश रचता है और निर्दोष लोगों की जान लेता है। अब और सहन नहीं किया जाएगा।
सोलन वासियों ने प्रधानमंत्री के हाल ही में पाकिस्तान का पानी बंद करने के फैसले की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अब सिर्फ पानी रोकना काफी नहीं है। पाकिस्तान को उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि वह भारत की ओर आंख उठाकर देखने की भी हिम्मत न कर सके।बाइट