विश्व प्रसिद्ध स्थल कुफरी (Kufri) में सैलानियों की सुविधा के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय का निर्माण किया गया है। इससे पहले कुफरी घूमने आए सैलानियों (Tourists) को शौचालय सुविधा न होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
कुफरी श्वाह पंचायत के उप प्रधान शशांक अत्री ने बताया कि हर वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक प्रकृति की अनुपम छटा का नजारा देखने के लिए कुफरी आते हैं, परंतु शौचालय सुविधा ने होने से विशेषकर महिलाओं को काफी दिक्कत पेश आती थी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा चार लाख 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई, जिसके तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया। जिसमें पुरुष और महिला के लिए दो-दो शौचालय निर्मित किए गए है। उन्होंने बताया कि शौचालय में पानी की व्यवस्था में जल शक्ति विभाग के एसडीओ विनोद शर्मा और जेई राजकुमार शर्मा द्वारा मुफ्त पाइप उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पानी का भी प्रबंध किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले कुफरी में ई-टॉयलेट की सुविधा थी, परंतु यह टॉयलेट कामयाब नहीं थे। कुफरी पंचायत के प्रतिनिधियों ने इस सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में रचनात्मक सहयोग देने के लिए डीसी शिमला, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया और जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।