परवाणू, 6 मार्च: परवाणू बस अड्डे पर निजी बसों द्वारा नियमों की अवहेलना जारी है। ये बसें बस अड्डे के अंदर आने के बजाय बाहर ही यात्रियों को उतार और चढ़ा रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एच.आर.टी.सी) के क्षेत्रीय प्रबंधक (आर.एम.) रामदयाल ने पुलिस विभाग को दोबारा पत्र लिखा है, जिसमें बस अड्डे पर पुलिस जवान की तैनाती की मांग की गई है।
आर.एम. पहले भी डी.सी. सोलन को पत्र लिख चुके हैं, जिसकी प्रतियां ट्रांसपोर्ट निदेशक, एम.डी., डी.एम. हिमाचल रोडवेज, एस.पी. सोलन, आर.टी.ओ. और अड्डा प्रभारी को भेजी गई थीं। पिछले तीन दिनों से आर.एम. खुद मौके पर मौजूद रहकर बसों की पार्किंग फीस कटवा रहे हैं, लेकिन निजी बसें नहीं रुक रही हैं।
उन्होंने बताया कि पर्ची काटने को लेकर एक निजी बस परिचालक ने चालक के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसकी शिकायत परवाणू थाना में की गई। आर.एम. ने मंगलवार को फिर डी.एस.पी. परवाणू और एस.पी. सोलन को पत्र भेजकर पुलिस तैनात करने का आग्रह किया है।