नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही टोल टैक्स लगाकर शहरवासियों पर डाला ग अतिरिक्त बोझ

जिला सोलन में मॉनसून मैं हुई भारी बारिश के कारण अधिकतर मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं अधिकतर नेशनल हाईवे भी बंद पड़े हैं नेशनल हाईवे पर लगाए रिटेनिंग वॉल जगह-जगह गिर चुकी है जोगिंद्रा बैंक के पूर्व चेयरमैन बाबूराम चौहान का कहना है कि नेशनल हाईवे पर जितने भी रिटेनिंग वॉल लगाई गई थी वह सभी सब्सटेंडेड होने के कारण एक ही बारिश में दह गई नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अभी तक संपन्न भी नहीं हुआ था उस से पहले ही नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स लगाना शुरू हो गया था टोल टैक्स तो पूरा लिया जा रहा है परंतु एक ही बार इसमें एन एच जगह-जगह धस चुके हैं

बाबूराम चौहान का कहना है कि एनएचआई अपना कार्य सही से नहीं कर रही अंग्रेजों के समय लगाई रिटेनिंग वॉल अभी तक सुरक्षित है परंतु अभी जिन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है उनकी रिटेनिंग वॉल 1 साल में ही टूटने लगी है और हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही टोल टैक्स का अतिरिक्त बोझ जनता पर डाल दिया गया है ।