नाहन से गोगामेड़ी मालोवाला का संपर्क टूटा, गिरने की कगार पर पुल

हिमाचल में नाहन विकासखंड की बनकला (Bankala) पंचायत में तालों खड्ड पर निर्मित पुल (bridge) को जोड़ने वाली एप्रोच रोड  (Approach Road)  का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। इस कारण मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों का गोगा मेडी मालोवाला का संपर्क भी टूट गया है।

रोड का धंसा हुआ बड़ा हिस्सा

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

बीती रात की मूसलाधार बारिश ने सिरमौर में एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हालांकि सुबह 10:00 बजे तक तालों खड्ड के पुल को क्षति नहीं पहुंची थी, लेकिन एप्रोच रोड  के ढह जाने के कारण जोखिम बढ़ गया है। स्थिति यह है कि पुल को पैदल पार करना भी मुश्किल है, इस कारण बनकला पंचायत का मालोवाला गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। गांव के एक तरफ तालों खड्ड है तो दूसरी तरफ मारकंडा नदी है। खड्ड के साथ-साथ मारकंडा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। ग्रामीणों की माने तो व्यापक स्तर पर भूस्खलन भी हो रहा है। इसी वजह से खेतों को काफी नुकसान हुआ है।

बता दें कि हर सप्ताह बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोगामेडी मालोवाला पहुंचते हैं। करीब एक सप्ताह पहले की बारिश से सिरमौर में काफी नुकसान हुआ था। उधर ग्रामीणों की माने तो तालों खड्ड पर पुल के गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। बनकला (Bankala) पंचायत के उप प्रधान राम कुमार चौहान ने बताया कि गांव का संपर्क टूट चुका है, पैदल गुजरने की गुंजाइश नहीं है। बता दे कि वीरवार तक सिरमौर में बारिश से 45 करोड़ रूपये का नुकसान आंका जा चुका है।