कोविड-19 आउटसोर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार को नाहन में तीन महीने का कार्यकाल पूरा हो जाने का नोटिस दे दिया है। जिसके बाद कोविड-19 आउटसोर्स कर्मचारी परेशानी में है। सोमवार को सभी आउटसोर्स कर्मियों ने नाहन के विधायक अजय सोलंकी से मुलाकात की।
उन्होंने विधायक को अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बात को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
वहीं, शनिवार को कोविड-19 आउटसोर्स कर्मचारियों ने नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी मुलाकात की। कर्मियों ने उनसे मौखिक रूप से बातचीत की। इस पर प्रधानाचार्य ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें आदेश नहीं मिलते वे कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि आदेश आते ही उन्हें दोबारा काम पर बुला लिया जाएगा। सैलरी की बात को लेकर
प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा फंड के दिए जाने के बाद ही सैलरी दी जाएगी। इस मौके पर रोशन ठाकुर, मायाराम, राम,सुमित्रा, मधु, विनय जसमीत, देशराज,सीमा,कविता, मुस्कान, कृष्णा आदि आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने मांग की है कि सभी को सैलरी व सेवा विस्तार दिया जाए।