नाहन में कन्या स्कूल के समीप ‘‘अजगर’’ रेस्क्यू, अरसे से डंगे में बनाए हुए था ठिकाना…

शहर में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप से ‘‘अजगर’’ को रेस्क्यू कर लिया गया है। एक लंबे अरसे से रिहायशी इलाके में ये अजगर (Python) खौफ का सबब बना हुआ था। लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। कई मर्तबा साइट तो हुआ, लेकिन इसे पकड़ा नहीं जा सका था।

अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंपते मेजर दीपक धवन।

शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम को अजगर के साइट होने की सूचना मिली। चूंकि, ये अजगर सैनिक कल्याण बोर्ड भवन के डंगे के आसपास ही मौजूद था, लिहाजा सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक दीपक धवन भी रेस्क्यू टीम का हिस्सा बन गए।

वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया गया। लगभग दो-अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत से अजगर को सुरक्षित पत्थरों के बीच से निकाल लिया गया। अजगर की लंबाई 4 से 5 फुट के बीच बताई गई। रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने करीब 5 से 7 किलोमीटर दूर जड़जा के जंगल में अजगर को रिलीज कर दिया।

आपको बता दें कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले ये अजगर गुन्नुुघाट (Gunnughat Nahan) में पोस्ट ऑफिस के समीप पहली बार साइट हुआ था। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। हालांकि, अजगर सीधे तौर पर हमला नहीं करता है, लेकिन दहशत का पर्याय है।

उल्लेखनीय है कि सैनिक कल्याण बोर्ड (Sainik Welfare Board) के उपनिदेशक (Deputy Director) मेजर दीपक धवन अपने घर के समीप से भी कई मर्तबा जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर चुके हैं।