पंजाब रेजीमेंट के वैटर्न एक्स सर्विसमैन एवं विधवा पेंशन संबंधी समस्याओं को हल करवाने के लिए एक्स हवलदार अश्वनी कुमार एवं एक्स हवलदार लोकेन्दर सिंह ( 17 पंजाब) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि कर्नल ऑफ द पंजाब रेजीमेंट ले. जनरल जेपी मैथ्यू यूवाईएसएम, एबीएसएम, ब्रिगेडियर एससी कांडपाल, कमांडेंट व ओआईसी( रिकॉर्ड्स) लेफ्टिनेंट कर्नल आरके चट्टोपाध्याय सीआरओ एवं ले कर्नल अशोक कुमार,सूबेदार मेजर एस के अवस्थी के मार्गदर्शन व संरक्षण में प्रिय दिग्गजों, निकट संबंधियों और वीर नारियों तक पहुंचने के लिए एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है।
उन्होंने कहा कि पंजाबियों के साथ हार्दिक मिलन-II का यह मिशन है, जो सेना दिवस की पूर्व संध्या पर लांच किया गया है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य उनकी शिकायतों को दर्ज करना है। रिकॉर्ड में से एक नायब सूबेदार क्लर्क शिव कुमार एवं हवलदार क्लर्क बूटा सिंह के उर्जावान टीम द्वारा मौके पर समाधान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से दृढ संकल्पित टीम ने इसे एक शानदार सफलता के लिए गंभीर प्रयास किया है। वहीं, किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हार्दिक मिलन-II को सफल बनाकर रहेंगे।