नाहन : पर्यावरण प्रदूषण व समाधान विषय पर AVN स्कूल की साधना ने बनाया बेहतरीन कोलाज

पर्यावरण समिति नाहन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण व समाधान विषय पर शिशु विद्या निकेतन स्कूल परिसर में कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए पर्यावरण के पांच तत्वों के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र व पर्यावरण समिति के सदस्य।

प्रतियोगिता में शहर के कारमल कॉन्वेंट, अरिहंत इंटरनेशनल, एवीएन, पारंगत, माइंड ट्री, एसवीएन व कैरियर अकादमी स्कूलों के दो-दो छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में एवीएन स्कूल की साधना ने प्रथम, पारंगत स्कूल के स्पर्श थापा ने द्वितीय व  एसवीएन स्कूल के मोनिष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अरिहंत स्कूल की शैलजा, पारंगत स्कूल की तान्या व कैरियर अकादमी की अनुष्का को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। वहीं एनवीएन स्कूल की समीक्षा को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया। कृष्ण गौड व श्रीमति राजेश चौहान ने बतौर निर्णायक मंडल भूमिका निभाई।

इस मौके पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी के अलावा पराशर, कृष्णा सोहल, कृष्ण गौड, पुष्पा बख्शी, विजरा तोमर, प्रेरणा  भारद्वाज, निरुपमा जोशी, अवतार सिंह व चंद्रकला इत्यादि मौजूद रहे। उन्होंने अव्वल रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी।