नाहन : दिवंगत शिक्षाविद संतोष चौहान की याद में 7वीं शतरंज प्रतियोगिता, मनन शर्मा बने चैंपियन

शहर के नया बाजार स्थित प्रतिष्ठित सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल (Silver Bells Public School Nahan) में 7वीं “संतोष चौहान मेमोरियल चैस चैंपियनशिप” का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रतिभा निखारने के मकसद से इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। ये आयोजन स्कूल की संस्थापिका व शिक्षाविद स्व. संतोष चौहान के प्रादुर्भाव दिवस (Birth Day) पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जाता है।

स्व. संतोष चौहान पहली चाल चलकर बच्चों की हौसला अफजाई करते प्रमोद चौहान।

शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद चौहान द्वारा पहली चाल चलकर किया गया। प्रतियोगिता में मनन शर्मा चैंपियन बने हैं जबकि अवनी रनर अप रही। छात्रों को चेयरमैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।

स्कूल के सचिव पारितोष चौहान ने बताया कि सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की नींव श्रीमति संतोष चौहान व श्री प्रमोद चौहान द्वारा करीब 30 वर्ष पहले रखी गई थी। स्कूल का मकसद छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना रहा, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास भी रहा।

प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र। चैंपियन मनन शर्मा व अवनी।

80 के दशक के स्थापित या कहें कि निजी क्षेत्र में शहर का सबसे पुराना स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अव्वल स्थान पर माना जाता है। प्रतिस्पर्धा के दौर में स्कूल अपना गौरव संजोए हुए है।

पारितोष चौहान ने बताया कि स्कूल में बच्चों को न केवल बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारने का प्रयास रहता है। वर्ष भर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को प्राथमिकता दी जाती है। विद्यालय का कुशल व प्रशिक्षित स्टाफ का भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल का लक्ष्य नन्हें बच्चों को मजबूत आधार देना रहा है।