नाहन के जवाहर नवोदय विद्यालय का “पीएम श्री योजना” में चयन

पीएम श्री स्कूल योजना (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन का चयन हुआ है, ये स्कूल प्रबंधन की बड़ी उपलब्धि है। अब विद्यालय को केन्द्र सरकार द्वारा आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा।  साथ ही विद्यालय का संपूर्ण विकास संभव होगा।

यह जानकारी मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार तिवारी ने स्कूल परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 2022 में घोषणा करते हुए पी.एम.-श्री योजना का शुभारंभ किया था। इसी योजना के लिए विद्यालय का भी चयन हुआ है। इसमें शिक्षा को लेकर अलग से फंडिंग का प्रावधान किया गया है

उन्होंने बताया कि योजना में शामिल होने से स्कूल में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर सहित संपूर्ण विकास के तहत कार्य किए होंगे।  प्रिंसिपल ने बताया कि केंद्र सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तीन वर्ष पूरे हो गए है।