बिजली का खंबा घरों के बिल्कुल साथ होने के चलते घरों की दीवारों में आ जाता है करंट
बिजली का खंबा गिरने की कगार पर, कभी भी हो सकता हादसा
स्थानीय शहर वासी कई सालों से कर रहे हैं बिजली विभाग को शिकायतें, नहीं हुआ अभी तक समाधान
विभागीय अधिकारी नींद में?
एंकर : नालागढ़ के वार्ड नंबर 9 में स्थित बिजली का खंबा लोगों के लिए कई सालों से सर दर्द बना हुआ है और इस बिजली के खम्बे की हालत काफी खस्ता बनी हुई है और इस खंबे को लगाए हुए 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और यह बिजली का खंबा कभी भी टूट सकता है और आसपास के लोगों को जान माल के नुकसान होने का भी डर सताने लगा है।
आपको बता देंगे बिजली का खंबा घरों के बिल्कुल साथ है और आस पास के घरों की दीवारों में खंबे के कारण कई बार करंट भी आ चुका है इसे खंबे को चेंज करवाने के लिए स्थानीय शहर वासी पिछले कई सालों से बिजली विभाग नालागढ़ के चक्कर काट रहे हैं लेकिन नालागढ़ बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है और आलम यह बना हुआ है कि अभी भी लोग डर के साए में जीने को मजबूर है।
स्थानीय शहर वासियों ने एकत्रित होकर बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्दी से बिजली के खंबे को ठीक नहीं करवाया गया तो वह बिजली विभाग नालागढ़ के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों और सरकार की होगी। अब देखना होगा कि कब बिजली विभाग नालागढ़ के अधिकारी इस खंबे को ठीक करवाते हैं और कब लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है।
इस बिजली के खम्बे की खस्ता हालत को लेकर जब हमने बिजली बोर्ड नालागढ़ के जेई सुखविंदर से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।