दौरे के दौरान राम शहर में किया चुनाव प्रचार
एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद व भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप पर किया जमकर हमला कहा
पूरे 5 सालों में सांसद सुरेश कश्यप क्षेत्र का विकास करवाने में रहे नाकाम
जहां-जहां पर भी जा रहा हूं किसी भी एक प्रधान ने नहीं कहा उनकी पंचायत का हुआ कोई सांसद निधि से विकास कार्य
विनोद सुल्तानपुरी ने कहा भाजपा का प्रत्याशी फैला रहा है लोगों में झूठ
और एक वीडियो के माध्यम से लोगों को बता रहा कि नालागढ़ को जोड़ दिया गया है रेलवे लाइन से
विनोद सुल्तानपुरी ने कहा मैं ढूंढ रहा हूं उस रेल को
अभी तक कहीं पर भी नहीं मिली रेल
भाजपा सांसद सुरेश कश्यप अपने गृह क्षेत्र की सड़क तक नहीं करवा पाए पक्की: विनोद सुल्तानपुरी
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है इसी के चलते नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र के राम शहर में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने एक दिवसीय दौरा किया और इसे एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील भी की है।
राम शहर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसद सुरेश कश्यप पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि सुरेश कश्यप पूरे संसदीय के क्षेत्र में विकास करवाने में नाकाम रहे हैं और वह जहां-जहां लोगों से मिलने जा रहे हैं किसी भी क्षेत्र के प्रधान ने यह नहीं कहा कि इस पंचायत में सांसद निधि से कोई भी विकास कार्य हुआ है उन्होंने कहा है कि इन 5 सालों में भाजपा का सांसद विकास करवाने में नाकाम रहा है और अब लोगों में नालागढ़ को रेलवे लाइन से जोड़ने की एक वीडियो के माध्यम से झूठ फैलाया जा रहा है कि नालागढ़ को रेलवे से जोड़ दिया गया है उन्होंने कहा कि वह नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र भी आए और यहां पर वह उस सांसद द्वारा बताई गई रेल को ढूंढ रहे हैं जो अभी तक तो उन्हें कहीं पर नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह उन्होंने सिरमौर के क्षेत्र का भी दौरा किया था और जहां पर सुरेश कश्यप का अपना घर है उनके गृह क्षेत्र में भी सांसद सुरेश कश्यप सड़के तक तो पक्की ही नहीं करवा पाए हैं उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा है कि अगर लोग उनमें अपना विश्वास दिखाएंगे और यहां से जीत कर उन्हें संसद भेजते हैं तो वह लोगों के रुके हुए विकास कार्य करवाएंगे और विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।