नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
अगर आप हिमाचल नव वर्ष मनाने के लिए आ रहे है तो आप के लिए एक ज़रूरी खबर है। क्योंकि नववर्ष को लेकर जहाँ एक और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल व्यवसायी आकर्षक ऑफर निकाल रहे है। वहीँ दूसरी और सोलन पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। पर्यटकों पर पैनी नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए है। किसी भी तरह का उपद्रव सैलानी न मचा सके इसको लेकर पुलिस हर सख्त कदम उठाने को तैयार है। सडक किनारे अगर कोई भी सैलानी मदिरा का सेवन करता नज़र आएगा या हुड़दंग मचाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी डीएसपी अनिल दौलटा ने मीडिया को दी।
डीएसपी अनिल दौलटा ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि परमाणु से शिमला तक फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है। जगह जगह दुर्घटनाएं हो रही है। इस लिए वह सभी से आग्रह करते है की नव वर्ष पर सभी अपने पर संयम बना कर रखें। वाहन चलाते समय मदिरा का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर नज़र रखने के लिए ऊना से रिज़र्व बटालियन को बुला लिया गया है। वहीँ सीसीटीवी कैमरों से सभी पर नज़र रखी जाएगी। कोई भी हुड़दंग मचाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाइ जाएगी।