….. प्रकाश चंद संख्यान ने बिलासपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र का उन्होंने किया दौरा देखने को मिला जनता चाहती है बदलाव नए चेहरे को विजेता बनाकर संसद भवन भेजने का जनता ने बना लिया है मन उन्होंने ऐलान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को लीड दिलवाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया जाएगा पुरस्कृत उन्होंने कहा भाजपा अब नहीं रही आदर्शवाद विचारधारा वाली पार्टी
हमीरपुर लोकसभा चुनाव के क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश चंद संख्यान के द्वारा बिलासपुर में आयोजित की प्रेस वार्ता के विभिन्न प्रकार के दृश्य l
बिलासपुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी रहे प्रकाश चंद संख्यान ने कुछ समय पहले भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्य ग्रहण कर ली। और कांग्रेस ने भी उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रवक्ता पद की की जिमेदारी सौंप दी है। आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रकाश संख्यान ने बताया कि वह भाजपा में युवा मोर्चा के समय से जुड़े रहे और कई अहम ज़िमेदारीयों का निर्वहन किया तथा भाजपा को मजबूत करने के लिए हर तरह के प्रयत्न किए, किंतु कुछ समय से भाजपा मे घुटन महसूस करने की वजह से पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। और अब कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं।प्रकाश चंद संख्यान ने बिलासपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया जिसमें देखने को मिला जनता बदलाव चाहती है और नए चेहरे को विजेता बनाकर संसद भवन भेजने का जनता ने मन बना लिया है l उन्होंने ऐलान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को लीड दिलवाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा l
उन्होंने कहा भाजपा अब आदर्शवाद विचारधारा वाली पार्टी नहीं रही है l