2024 में इन फ़िल्मों का रहेगा बेसब्री से इंतज़ार
2023 में हिंदी सिनेमा ने बड़े परदे पर बड़े धमाके देखे.
जहाँ शाहरुख़ ख़ान ने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फ़िल्मों का डंका बजाकर नंबर वन की उपाधि चार साल के बाद एक बार फिर से हासिल की.
दूसरी तरफ़ सनी देओल ने ‘ग़दर 2’ से ढाई किलो के हाथ से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े.
इन सबके बीच संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर के साथ मिलकर हिंसा से भरी फिल्म ‘एनिमल’ से बॉक्स ऑफिस पर मनोरंजन का पताका लहराया.
अब हम 2024 का बाहें फैलाकर स्वागत कर रहे हैं.
ऐसे में नए साल हिंदी सिनेमा के पिटारे में कई ऐसी फ़िल्में है, जिसने अभी से दर्शकों का ध्यान अपनी और केंद्रित कर दिया है. जानिए नए साल में वे कौन सी फ़िल्में हैं, जिनका इंतज़ार रहेगा.
जनवरी में आने वाली फ़िल्में
मेरी क्रिसमस
साल की शुरुआत, थ्रिलर के लिए मशहूर निर्देशक श्री राम राघवन जिन्होंने ‘अंधाधुन’, ‘एक हसीना थी’ और ‘बदलापुर’ जैसी फ़िल्में बनाई हैं, वो 12 जनवरी को फ़िल्म ‘मेरी क्रिसमस’ लेकर आ रहे हैं.
इसमें कटरीना कैफ़ और दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति नज़र आएंगे. विजय सेतुपति इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ में विलेन के किरदार में नज़र आए थे.
फाइटर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म ‘फ़ाइटर’ आएगी. इसमें ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण एक साथ पहली बार दिखेंगे.
सिद्धार्थ आनंद ने पिछले साल शाहरुख़ ख़ान के साथ साल की सबसे बड़ी हिट ‘पठान’ का निर्देशन किया था. अब देखना ये है कि ‘पठान’ की सफलता क्या वो फ़ाइटर में दोहरा पाते हैं या नहीं.
अक्षय कुमार की चार फ़िल्में
समाप्त
सालाना चार फ़िल्में करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने इस साल भी अपना चक्र कायम रखा है. हालाँकि 2023 उनकी फ़िल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा. पर उनका हौसला कम नहीं हुआ है.
इस साल वो पांच फ़िल्मों का हिस्सा रहेंगे जिसमे एक ड्रामा, एक देशभक्ति, दो एक्शन और एक कॉमेडी शामिल हैं.
सुरराई पोत्तरु रीमेक
अक्षय कुमार सबसे पहले नज़र आएंगे 2020 में बनी तमिल फ़िल्म ‘सुरराई पोत्तरु’ के रीमेक में. इस फ़िल्म को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले. ये फ़िल्म जीआर गोपीनाथ, जिन्होंने कम लागत एयरलाइन सिम्पलीफ्लाई डेक्कन बनाई थी. ये फ़िल्म उनकी ज़िन्दगी की घटनाओं पर आधारित है. फ़िल्म फरवरी में रिलीज़ होगी.
बड़े मियां छोटे मियां
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्शन की जुगलबंदी करते दिखेंगे टाइगर श्रॉफ. दक्षिण भारतीय स्टार पृथ्वीराज भी फ़िल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे. अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म ईद के अवसर पर रिलीज़ होने वाली थी पर अभी फ़िल्म की रिलीज़ डेट निर्धारित नहीं हुई है.
सिंघम 3
रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ से पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा बने अक्षय कुमार सिंघम 3 में अजय देवगन का साथ देते नज़र आएंगे. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ‘सिंघम’ का तीसरा भाग बड़ा और मल्टीस्टारर होगा.
इस हिट फ्रैंचाइज़ी में अजय के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ़ और दीपिका पादुकोण भी पुलिस अवतार में दिखेंगी. इसके पोस्टर बाहर आ चुके हैं. लोगों के बीच उत्साह जगा चुके हैं.
स्काई फॉर्स
देशभक्ति फ़िल्मों से अक्सर जुड़ने वाले अक्षय कुमार देशभक्ति फ़िल्म ‘स्काई फॉर्स’ में नज़र आएंगे. फ़िल्म भारतीय वायु सेना के इतिहास के पन्नों से एक विजयगाथा है. अक्षय कुमार इसमें भारतीय वायुसेना कैप्टन के रूप में दिखेंगे.
वेलकम टू जंगल
साल का अंत अक्षय कुमार वेलकम फ्रैंचाइज़ी की अगली पेशकश मल्टीस्टारर ‘वेलकम टू जंगल’ में लोगों को गुदगुदाते नज़र आएंगे. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार का कॉमेडी में साथ देते दिखेंगे संजय दत्त, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फ़र्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, श्रेयस तड़पड़े, दलेर मेहंदी, मीका इत्यादि
अजय देवगन की फ़िल्में
अजय देवगन भी 2024 में कई फ़िल्मों में दिखेंगे.
‘औरों में कहाँ दम था’
अजय देवगन निर्देशक नीरज पांडे के साथ जुड़ते नज़र आएंगे रोमांटिक ड्रामा ‘औरों में कहाँ दम था’ इस फ़िल्म में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एपिक रोमांस ड्रामा में नज़र आएग.
ये फ़िल्म दूसरी भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ होगी. फ़िल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघर पहुंचेगी. इसके अलावा उनकी फ़िल्म टआज़ादट भी आएगी, जिसमें वे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को लॉन्च करेंगे.
आमिर ख़ान की वापसी
2022 में आई लाल सिंह चड्ढा की असफलता से हताश हुए आमिर ख़ान ने सोशल मीडिया छोड़ दिया था. उन्होंने फ़िल्मों से एक ब्रेक ले लिया था. लेकिन वे 2024 में नए जोश और रंग के साथ वापसी करते नज़र आएंगे.
‘लाहौर, 1947’
2024 में आमिर ख़ान प्रोडक्शन ने राजकुमार संतोषी के निर्देशन में ग़दर स्टार सनी देओल के साथ लाहौर, 1947 लेकर आ रहे हैं.
हालाँकि आमिर खान इस फ़िल्म के सिर्फ़ निर्माता होंगे. 27 साल के बाद निर्देशक स्टार की हिट जोड़ी एक बार फिर दिखेगी. इससे पहले सनी देओल और राज कुमार संतोषी ने दर्शकों को ‘दामिनी’, ‘घातक’ और ‘घायल’ जैसी हिट फ़िल्में दी हैं.
सितारे ज़मीन पर
2024 में आमिर खान बतौर निर्देशक भी वापसी कर रहे हैं. वो सितारे ज़मीन पर बनाएंगे जो क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. आमिर खान की क्रिसमस रिलीज़ ने इतिहास रचा है जिसमे शामिल है ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘धूम 3’. अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वो सितारे ज़मीन पर फ़िल्म में अभिनय करेंगे या नहीं.
लापता लेडीज़
वही आमिर खान की पत्नी किरण राव भी बतौर निर्देशक लौट रही हैं कॉमेडी फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’ से. ये आमिर खान प्रोडक्शन की 11 वीं फ़िल्म होगी.
निर्देशक नाग अश्विनी द्वारा निर्देशित पैन इंडिया फ़िल्म ‘कल्कि 2898 AD’एक मैथोलॉजिकल साई-फाई फ़िल्म है. इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में प्रभास अहम भूमिका में दिखेंगे और उनके साथ अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और दुलकर सलमान भी नज़र आएंगे.
पुष्पा 2
महामारी के साल दक्षिण भारतीय फ़िल्म ‘पुष्पा’ ने दर्शकों का मनोरंजन कर पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस नए रिकॉर्ड बनाए थे.
2024 में फ़िल्म का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल; , स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को रिलीज़ होगा. दक्षिण भारतीय स्टार अल्लू अर्जुन बतौर पुष्पराज का पोस्टर उनके जन्मदिन पर पेश किया गया. लोगों के बीच इस फ़िल्म के लिए उत्साह है.
कांतारा चैप्टर 1
वही 2022 में कनडा फ़िल्म ‘कांतारा’ ने अलग धूम मचाई थी. इस फ़िल्म का एक भाग 2024 में आएगा ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के नाम से जो कांतारा फ़िल्म की कहानी की पूर्व कड़ी होगी. फ़िल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी करेंगे और अहम भूमिका में अभिनय करते भी नज़र आएंगे.
इंडियन 2
एस शंकर द्वारा 1996 में निर्देशित ‘इंडियन’ फ़िल्म का अगला भाग 27 साल बाद ‘इंडियन 2’, 2024 में आएगा. कमल हसन एक बार फिर सेनापति के रूप में दिखेंगे.
सीक्वल का इंतज़ार
स्त्री 2
2018 में आई कॉमेडी हॉरर फ़िल्म ‘स्त्री’ का दूसरा भाग 2024 में अगस्त के महीने में आएगा. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना एक साथ आकर दर्शकों को गुदगुदाएंगे.
मेट्रो इन दिनों
2007 में आई अनुराग बासु की शहर की खट्टी मीठी प्रेम कहानियां ‘लाइफ इन मेट्रो’ का दूसरा भाग ‘मेट्रो इन दिनों’ 2024 में लेकर आ रहे हैं.
इस फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल और फ़ातिमा सना शेख़ नज़र आएंगे.
LSD 2
दिबाकर बनर्जी की 2010 में आई ‘लव सेक्स और धोखा’ (LSD) ने हिंदी सिनेमा को राजकुमार राव से रूबरू करवाया.
अब निर्देशक दिबाकर बनर्जी निर्माता एकता कपूर के साथ मिलकर ‘LSD 2’ लेकर आ रहे है जो 2024 में रिलीज़ होगी.
चुनावी साल में राजनीतिक फ़िल्में
2024 भारत में राजनीतिक हलचल वाला साल होगा. इस साल ही लोकसभा चुनाव होने हैं. इस साल हिंदी सिनेमा में कई फ़िल्में हैं जो चुनावी वातावरण की गर्माहट को बढ़ा सकती हैं.
मैं अटल हूँ
साल के शुरुआत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव की फ़िल्म ‘मैं अटल हूँ’ आ रही है. ये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित फ़िल्म है.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी के मुख्य क़िरदार वाली यह फ़िल्म 19 जनवरी को रिलीज़ होगी.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर
रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित बायोपिक फ़िल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ स्वत्रन्त्र सेनानी वीर सावरकर की कहानी है. रणदीप हुडा फ़िल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाते दिखेंगे. इसमें अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे.
बस्तर : द नक्सल स्टोरी
‘द केरला स्टोरी’ की सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित सुदीप्तो सेन के साथ नक्सल की संवेदनशील कहानी बड़े परदे पर लाएंगे. फ़िल्म में एक बार फिर अदा शर्मा अहम भूमिका में नज़र आएँगी.
नए जनरेशन हीरो की फ़िल्में
चंदू चैंपियन
‘भूलभुलैया 2’ से स्टारडम की दूसरी उपाधि पर पहुंचे कार्तिक आर्यन ‘चंदू चैंपियन’ में असाधारण असल ज़िन्दगी से प्रेरित स्पोर्ट्स ड्रामा में दिखेंगे. फ़िल्म का निर्देशन कबीर ख़ान ने किया है. फ़िल्म 14 जून को रिलीज़ होगी.
योद्धा
‘शेरशाह’ में कारगिल हीरो विक्रम बत्रा का किरदार निभाकर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दर्शकों के बीच एक अलग प्यार पाया है. उनकी एक्शन फ़िल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च को रिलीज़ होगी.
वि डी 18
जवान में शाहरुख़ खान को अलग रूप में पेश करने वाले निर्देशक एटली अपनी अगली पेशकश ‘वि डी 18’ में वरुण धवन को नया रूप देंगे. फ़िल्म में उनका साथ दे रही है वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश.
अभिनेत्रियों की जुगलबंदी
द क्रू
निर्देशक राजेश कृष्णन के निर्देशन में करीना कपूर, तब्बू और कृति सनोन फ़िल्म “द क्रू” में साथ नजर आएँगी. पहली बार तीन अभिनेत्रियां एक साथ मिलकर फ़िल्म को लीड कर रही हैं.
एयरलाइन पृष्भूमि पर बनी ये फ़िल्म कॉमेडी ऑफ़ एरर से साझा कर दर्शकों को गुदगुदाएगी. फ़िल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे. फ़िल्म 2024 में रिलीज़ होगी.
द बकिंघम मर्डर्स
करीना कपूर बतौर सह निर्माता फ़िल्म द बकिंघम मर्डर्स से अपना सफर शुरू कर रही हैं. इस थ्रिलर फ़िल्म का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे हैं. फ़िल्म का पहला पोस्टर आ चुका है. यह फ़िल्म 2024 में रिलीज़ होगी.