नए साल के मौक़े पर शिमला में टूटा 40 साल पुराना ये रिकॉर्ड
नए साल में हिमाचल प्रदेश घूमने जाने वालों की संख्या में काफी इज़ाफ़ा देखने को मिलता है.
2023 में भी ऐसी कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें पर्यटक और गाड़ियों की लंबी कतारें मनाली, कुल्लू में देखने को मिलीं.
हिमाचल में वीकेंड पर बर्फ गिरने की उम्मीद थी और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पर्यटकों के झूमने पर हवालात नहीं, होटल छोड़कर आने जैसे बयान दिए थे.
मगर इन सबका असर हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों पर नहीं हुआ और 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, नए साल के मौक़े पर शिमला के सिर्फ़ 50-60 फ़ीसदी होटल कमरे बुक हुए और बाक़ी के कमरे खाली रहे.
बीते साल शिमला में लगभग 80 फ़ीसदी कमरे बुक हुए थे. इस साल होटल और इससे संबंधित व्यापार से जुड़े लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं.
शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एमके सेठ ने कहा, ”सिर्फ़ 50-60 फ़ीसदी ही कमरे बुक हो पाए. इतनी कम बुकिंग तो कोरोना के बाद नए साल के जश्न में भी नहीं हुई थी.”
होटल इंडस्ट्री से जुड़े प्रिंस कुकरेजा ने कहा, ”जब सारी चीजें हमारे हक में थीं, तब पर्यटकों की संख्या में ऐसी गिरावट देखकर हमें हैरत हुई. हमारी याददाश्त में इतनी कम बुकिंग कभी नहीं हुई थी.”
होटल के कारोबार से जुड़े शिशु कहते हैं कि अब लोग एकांत वाली जगहों पर रहना पसंद करते हैं, जहां सुकून हो, जंगल हो. ऐसे लोग जो निजी पार्टी आयोजित करते हैं वो भी शहर से बाहर ही जाकर करते हैं.