धर्मपुर में चल रहे फर्जी वीजा दिलाने के रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है,यहां पर आरोपी कनाडा जाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते थे,सऊदी अरब,बांग्लादेश पाकिस्तान और भारत के रहने वाले लोगों को यह लड़कियों के माध्यम से कॉल करके उन्हें कनाडा में नौकरी देने का झांसा देते थे।
एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने जानकारी देते बताएं कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद एक टीम बनाई और धर्मपुर के हॉस्पिटल रोड पर किराए के कमरे में चल रहे इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए यहां पर छापेमारी की, आरोपियों को कब्जे से सात मोबाइल दो लैपटॉप हिरासत में लिए हैं इन लोगों ने चार स्थानीय लड़कियों को अपने कार्यालय में रखा था।
इन लोगों ने एमएस स्टोन एंटरप्राइसेज की कम्पनी के नाम से ऑफिस खोला हुआ था, और अबतक की जांच में ये लोग करीब 700 लोगो से 40 लाख रुपए की हेराफेरी कर चुके है,आरोपियों के दो बैंक अकॉउंट पँजाब में चल रहे है,तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिमांड पर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे इस मामले के तार पँजाब हरियाणा के लोगों से भी जुड़े हो सकते थे, जिसको लेकर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है पुलिस गहनता से इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाहरी राज्यों में भी इसको लेकर जांच करेगी।