देश की बड़ी मंडियों में बढ़ी पहाड़ी लहसुन की डिमांड,35 रुपए से 150 रुपए तक मिल रहे प्रति किलो किसानों को दाम

 

कोरोना काल के बाद देशभर में लहसुन की मांग बढ़ी है,हिमाचल प्रदेश में इस बार लहसुन की पैदावार अच्छी हुई है जिस कारण किसानों को भी इसके बेहतर दाम मिल रहे है,शुरुवाती दिनों में लहसुन गीला था तो किसानों को इसके दाम 70 से 100 रुपये के बीच मे मिल रहे थे,लेकिन अब सब्जी मंडी सोलन में ग्रेडिंग के हिसाब से लहसुन का व्यापार हो रहा है।

सोलन सब्जी मंडी में हर साल लाखों का व्यापार लहसुन का किया जाता है,अगर जून माह में अबतक की बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन में अबतक 14300 क्विंटल लहसुन पहुंच चुका हैं,सोलन सब्जी मंडी से इन दिनों साउथ की बड़ी मंडियों के लिए लहसुन की खेप जा रही है,जिसके किसानों को 35 से 150 रुपए तक दाम मिल रहे है।

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार लहसुन का व्यापार बेहतर है,अभी तक सब्जी मंडी में 14300 क्विंटल लहसुन पहुंच चुका है,वहीं बीते वर्ष अबतक मंडी में कुल 11000 क्विंटल लहसुन पहुंचा था, उन्होंने बताया कि इन दिनों सब्जी मंडी में सोलन,सिरमौर, बिलासपुर और शिमला का लहसुन पहुंच रहा है। जिसके किसानों को प्रति किलो 35 रुपए से 150 रुपए तक दाम मिल रहे है। उन्होंने बताया कि फिलहाल लहसुन की खेप बाहरी राज्यो की मंडियों में जा रही है।