क्षेत्र की 25 पंचायतों को मिलेगा बीडीओ कार्यालय खुलने से लाभ
बीडीओ कार्यालय खुलने से विकास कार्यों में मिलेगी गति
अब धर्मपुर ब्लॉक में आने वालीं दून के पहाड़ी क्षेत्र की पंचायतों के संबधित विकास कार्य पट्टा बीडीओ कार्यालय में ही हो सकेंगे और जिन विकास कार्यों के लिए देरी होती थी लेकिन अब इन विकास कार्यों को गति मिल सकेगी। मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने पट्टा में बीडीओ कार्यालय का उद्घाटन किया । इस से दून के पहाड़ी क्षेंत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के लोगों के कार्य पट्टा में ही हो जायेंगे। आपको बता दें इस कार्यालय के खुलने से पहाड़ी क्षेत्र की 20 पंचायतों एवं 5 निचली पंचायतों को मिला कर इस बीडीओ कार्यालय से कुल 25 पंचायतों के विकास कार्यों को गति दी मिलेगी। बीडीओ कार्यालय की मांग काफी समय पहले से लंबित पड़ी हुई थी जिस कारण आम जनता व पंचायत प्रधानों को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए सहूलियत हो जायेगी।
वहीं मुख्य संसदीय सचिव व दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने बताया कि इस बीडीओ कार्यालय के खुलने से दून की 25 पंचायतो के कार्य सहजता से पट्टा में ही हो जाएंगे। वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की कॉग्रेस लोकसभा चुनावो के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। व जनता कॉग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आपदा में फूटी कौडी तक नहीं दी तो जनता उन्हें क्यों वोट दे। वही बद्दी में खुल रहे एसडीएम कार्यालय के बारे जानकारी देते हुए राम कुमार ने कहा की लीगल क्लियरेंस अभी हाई कोर्ट से बाकी है जैसे ही इसकी क्लीयरेंस होती है उसके तुरंत बाद ही एसडीएम कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा करवाया।