दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई हवा, AQI लेवल 450 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-3 हुआ लागू
Delhi Air Pollution: दिल्ली में एक्यूआई लेवल 450 के पार पहुंच गया। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने वायु के खराब स्तर को देखते हुए ग्रेप-3 लागू करने का फैसला लिया। इसके तहत दिल्ली में VS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
हाइलाइट्स
- दिल्ली NCR में प्रदूषण के मद्देनजर GRAP-3 लागू
- रविवार को एयर क्वालिटी खराब होने पर हुआ फैसला
- AQI लेवल 450 के पार तक पहुंचने पर लगा प्रतिबंध
सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार रविवार 14 जनवरी की सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई इंडेक्स 458 रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी मंगलवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार होने के संकेत नहीं मिल रहे। इसमें नेहरू नगर में 463, द्वारका सेक्टर-8 में 454, पंजाबी बाग में 446, ओखला फेज 2 में 438 AQI रेकॉर्ड किया गया।
वहीं बात एनसीआर की करें तो नोएडा में 362, ग्रेटर नोएडा में 338, गुरुग्राम में 335, गाजियाबाद में 314, फरीदाबाद में 330 एक्यूआई लेवल रहा। इस दौरान BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंंध लागू रहेगा। यह प्रतिबंध एनसीआर के शहरों पर भी लागू होगा। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
एयर क्वालिटी लेवल (AQI) अगर 0 से 50 के बीच है तो वायु की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में मानी जाती है। एक्यूआई का लेवल 51-100 तक संतोषजनक समझा जाता है। 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 बहुत खराब, 401-500 गंभीर और 500 से ज्यादा होने पर अति गंभीर की श्रेणी में आता है।