राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक वकील ने साकेत कोर्ट परिसर की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. वकील की पहचान ओम शर्मा के तौर पर की गई है. आठवीं मंजिल से गिरने के बाद वकील ओम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली मौके पर साकेत थाना की टीम पहुंची. यह हादसा सोमवार रात का है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है कि यह कोई हादसा है या फिर आत्महत्या. पुलिस के आला अधिकारी साकेत कोर्ट परिसर में मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार वकील ने साकेत कोर्ट के बैक साइड वाली ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई.
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला कि ओम शर्मा लीवर के समस्या से पिछले 2 साल से जूझ रहे थे. वह अस्पताल से साकेत कोर्ट पत्नी के साथ पहुंचे थे. पत्नी को साकेत कोर्ट गेट पर छोड़ दिया और वह अंदर वकील चैंबर वाली बिल्डिंग में आ गए और उसके बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली. उनकी पत्नी को आधे घंटे बाद पता चला कि ओम शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है लेकिन उसमें क्या लिखा है इसकी अभी और जांच की जा रही है.
वकील के साथ काम करने वाले काबुल ने बताया कि वो लीवर की समस्या से काफी परेशान थे. काफी दिनों से उसकी वजह से टेंशन में चल रहे थे. आज वह डिस्चार्ज होकर बसंत कुंज के लिवर हॉस्पिटल से परिवार के साथ साकेत कोर्ट आए थे. उन्होंने पत्नी को बोला कि किसी को पैसे देने हैं और सबको गाड़ी में छोड़कर वह अंदर चले गए और बाद में क्या हुआ पता नहीं. उन्होंने आठवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।