दिल्ली के अस्पतालों में खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों की सप्लाई का मामला, सीबीआई जांच के आदेश

दिल्ली के अस्पतालों में खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों की सप्लाई का मामला, सीबीआई जांच के आदेश

दवा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खराब गुणवत्ता की दवाइयों की सप्लाई के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

एक महीने पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कहा, “दिल्ली के अस्पतालों में खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों की सप्लाई के लिए जो लोग जांच के दायरे में हैं, उनका चुनाव उन्हीं लोगों ने (केंद्र) ने किया है, हमने नहीं.”

गृह मंत्रालय

भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर वो कह रहे हैं कि मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार हुआ है तो स्वास्थ्य सचिव को निलंबित कीजिए.”

बीजेपी ने दिल्ली के अस्पतालों में खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों की सप्लाई के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका ‘असली चेहरा’ उजागर हो गया है.

विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं सप्लाई होने की बात कही गई थी. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को जांच कराने का निर्देश दिया था.

ये भी कहा था कि मामले की जांच सीबीआई से कराएं. उपराज्यपाल वीके ​​​​​​सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्‌ठी में कहा था कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है.