त्योहारी सीजन को लेकर प्रत्येक विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है तुम्हारी सीजन में अधिकतर लोग बीमार , या हाथ पैर जलने की घटनाएं अधिकतर सामने आती है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से अपनी पूर्ण तैयारी कर ली है क्षेत्रीय अस्पताल सूरन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस एल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्रीय अस्पताल में मरीज को इस बार किसी भी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस एल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक विभाग के डॉक्टर को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि प्रत्येक तरह की दवाइयां का स्टॉक अस्पताल में रखा जाए।
उनका कहना है की त्योहारी सीजन में अधिकतर लोग मिठाइयों का सेवन करते हैं जिसकी वजह से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही दिवाली के सीजन में जलने के कैस भी अधिकतर सामने आते हैं जिसके लिए स्वास्थ्य भाग पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने शहर वासियों से निवेदन किया है मिठाइयों का सेवन एक्सपायरी डेट देखकर ही करें ताकि स्वास्थ्य पर किसी तरह का बुरा प्रभाव न पड़े।