तेजी से फैल रहा है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, WHO ने घोषित किया ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट’

WHO On Corona Virus: कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी है। कोरोना वायरस का वेरिएंट JN.1 देखने को मिल रहा है। केरल में इसके मामले मिले हैं। वहीं एशिया के कई देशों में यह लगातार बढ़ रहा है, जिसके बाद WHO ने इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया है।

हाइलाइट्स

  • कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता बढ़ाने लगा है
  • WHO ने JN.1 वेरिएंट पर वॉर्निंग दी है
  • WHO ने इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया
who on corona virus

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने JN.1 को वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट के रूप में वर्गीकृत किया।
वॉशिंगटन: कोरोना महामारी एक बार फिर सिर उठा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 कोविड स्ट्रेन को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है। लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है। JN.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के एक भाग के रूप में वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में वर्गीकृत किया गया था। वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में वर्गीकृत करने के बाद अब वैज्ञानिक इसकी निगरानी करेंगे। वह देखेंगे कि यह कितना तेजी से फैलता है? कितना बीमार बनाता है और क्या इस पर वैक्सीन असर करती है या नहीं? WHO ने कहा कि वर्तमान में मौजूद साक्ष्यों के आधार पर JN.1 की ओर से उत्पन्न अतिरिक्त वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को अभी कम माना गया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक WHO ने कहा कि मौजूदा टीके JN.1 और कोविड-19 वायरस के अन्य वेरिएंट से होने वाली गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करने में सक्षम हैं। वायरस तेजी से बदल रहा है और विकसित हो रहा है। इसलिए WHO ने सदस्य देशों से मजबूत निगरानी और सीक्वेंस साझाकरण जारी रखने का आग्रह किया था। अब तक अमेरिका, चीन, सिंगापुर, भारत और कुछ यूरोपीय देशों में JN.1 के मामले देखे गए हैं।

ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट है JN.1

भारत में बढ़े मामले

कोरोना के JN.1 वेरिएंट के मामले भारत में मिले हैं। इसने एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। केरल में इसके मामले देखे गए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार अलर्ट पर है। केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। रिव्यू मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया है। देश में इस समय कोरोना के 1,970 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1,749 केरल में देखने को मिले हैं। सोमवार को 142 नए मामले सामने आए, जिसमें से 115 केरल से थे।

इन देशों में भी फैला नया वेरिएंट

भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। चीन, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस और मलेशिया में कोविड के मामले बढ़े हैं। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों से पहले यह मामले बढ़े हैं, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं। केरल में मामले आने के बाद पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक की चिंता बढ़ गई है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लक्षण बेहद सामान्य हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। सितंबर में पहली बार अमेरिका में इसके मामले दिखे थे। तब से यह 11 देशों में फैल चुका है।