ड्राइवर हड़ताल का मंडी में दिखने लगा असर, पेट्रोल डीजल के फिलिंग स्टेशनों पर भीड़

पूरे देश भर में यातायात कानून के विरोध में जारी ट्रक व बस चालकों की हड़ताल का अभी तक मंडी जिला में कोई खास असर तो नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन यदि हड़ताल लंबी चली तो फिर असर आम लोगों तक जरूर पहुंचेगा। मौजूदा दौर में मंडी में पैट्रोल व डीजल के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है जोकि मंगलवार शाम तक स्टॉक के हिसाब से ख़त्म हो जाएगी।

रिफिल स्टेशनों पर अब बहुत ही कम मात्रा में इंधन बचा है जो सभी को दिया जा रहा है। इसके साथ ही फिलिंग स्टेशनों पर लोगों व गाड़ियों की भीड़ बीते कल शाम से ही लगनी शुरू हो गई। कुछ लोग फिलिंग स्टेशन पर ही अपनी गाड़ी पार्क कर रात भर वहीं डटे रहे और सुबह पंप खुलते ही रिफिल करवाया। कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं जो स्ट्राइक के बाद इंधन न मिलने के चलते मनाली भी नहीं पहुंच सके और बीच रास्ते से ही वापिस हो रहे हैं।

मंडी में एक फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने बताया कि हड़ताल की वजह से तेल की सप्लाई बाधित हुई है जिस कारण कुछ समय के बाद आम लोगों के लिए रिफिलिंग बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कल भी हड़ताल रही या फिर तीन दिनों से भी लंबी चली तो फिर निश्चित तौर पर पैट्रोल डीजल की आपूर्ती पूरी तरह से बंद हो जाएगी। वहीं इंधन न मिलने के चलते अधिकतर यातायात व्यवस्था भी ठप हो जाएगी जिसका सीधा असर आम लोगों, कर्मचारियों, स्कूल कॉलेज आदि में पढ़ने वाले बच्चों व अन्य पर होगा।

वहीं इसके साथ ही मंडी में अनाज, दालों, तिलहन का स्टॉक पर्याप्त पड़ा हुआ है जोकि आने वाले पांच सात दिनों के लिए काफी है। यदि हड़ताल लंबी चलती है तो अनाज आदि की कमी भी मंडी में पड़ सकती है। वहीं फल व सब्जी भी आज बहुत कम मात्रा में मंडियों में पहुंची। लोगों की सरकार से यही मांग है कि जल्द इस मुद्दे को वार्ता कर सुलझाया जाए ताकि आने वाले समय में आम लोगों को बंद के गंभीर परिणाम न भुगतने पड़ें।