डीएवी मनाली में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का उद्घाटन समारोह!!

लोकेशन मनाली

डीएवी पब्लिक स्कूल, मनाली परिसर में ‘सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन समारोह’ बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नसोगी पंचायत के प्रधान दिलेराम जी उपस्थित रहे। साथ ही बार्ड पंच मंगल चंद व संतोष ने इस महत्वपूर्ण अवसर की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता वर्मा ने आए हुए अतिथियाका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उसके उपरांत एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। 12वीं कक्षा के एनएसएस छात्र अब 17 जुलाई से 23 जुलाई तक इस शिविर में भाग लेने जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि दिले राम ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने देश से अत्यधिक प्रेम करें और बुरी आदतों में बिल्कुल भी शामिल न हों ताकि वे देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश को मजबूत और अत्यधिक विकसित बना सकें। उन्होंने इस सात दिवसीय शिविर को सभी एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा का एक अद्भुत मंच बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस ‘सात दिवसीय शिविर’ के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के वे हिस्सा बनेंगे तथा शिविर के दौरान किए जाने वाले प्रयासों में पूरी तरह से शामिल होने के लिए उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।