डीसी सोलन और एसडीएम सोलन ने किया क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीसी सोलन और एसडीएम सोलन ने आज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल का ऐच्छिक निरीक्षण किया और पाया की फीस काउंटर और और पर्ची काउंटर पर हमेशा ही लंबी लाइन लगी रहती है जिसको लेकर डीसी सोलन ने एम एस  सोलन  और एम ओ एच सोलन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन ने बताया कि आजकल ठंड के दिनों में अस्पताल की ओपीडी बढ़ जाती है जिसके चलते अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हाथ से ही पर्ची बनाएं और हाथ से ही फीस रिसिप्ट भी मरीज को दें ताकि लंबी लाइनें ना लगी रहे।

उनका कहना है कि जब तक अस्पताल में प्रॉपर व्यवस्था नहीं होती है तब तक कंप्यूटर के साथ-साथ हाथ की बनी पर्ची भी मरीज को दी जा सकती है और उसके साथ ही फीस रिसिप्ट भी हाथ से लिखी हुई ही मरीजों को दी जाए। ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।