ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल: ‘औकात क्या है तुम्हारी?’ कहकर घिरे कलेक्टर अब क्या बोले?
मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल की कही बातों एक अंश सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
वायरल वीडियो में जो हिस्सा देखा और सुना जा सकता है, उसमें शाजापुर ज़िले में ड्राइवर्स के साथ बैठक के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल गुस्से में कहते हैं- क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?
इस पर वहां खड़ा एक व्यक्ति जवाब देता है- यही तो हमारी लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है. हम हाथ जोड़कर आपसे विनती कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ऐसा कहने वाले व्यक्ति को वहां से हटा दिया गया.
मगर इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीडियो को ट्वीट करते हुए ग़ालिब का शेर साझा किया- हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है?
इस वीडियो के सामने आने के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल ने भी अपना पक्ष रखा.
किशोर कन्याल ने कहा, ”हमारा उद्देश्य था कि ये स्पष्ट रहे कि कोई भी व्यक्ति क़ानून व्यवस्था नहीं बिगाड़ेगा. आपको अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करना है, कीजिए. कोई समस्या नहीं. कोई ट्रकवाला सामान लेकर आ रहा है तो उसे कोई रोकेगा नहीं.”
कन्याल कहते हैं, ”उसी को लेकर एक व्यक्ति बार-बार कहने लगा कि अगर तीन तारीख़ के बाद हमारा मुद्दा नहीं सुलझता है तो हम किसी भी लेवल पर जा सकते हैं और क़ानून व्यवस्था को बिगाड़ सकता हूं. उस बात को लेकर मुझे गुस्सा आया था. मैं फिर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है.”
हिट एंड रन क़ानून के विरोध में चली आ रही ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल ख़त्म करने की अपील की गई है.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यानी एआईएमटीसी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि हिट एंड रन क़ानून से जुड़े मसलों पर बात की जाएगी. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवरों से अपील की गई है कि वो हड़ताल वापस लें.