टेस्ट डेब्यू का सपना देख रहे हैं ईशान किशन, फिर क्यों अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी?

Ishan Kishan: ईशान किशन को ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी। उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने वेस्टइंडीज में टेस्ट खेल सकते हैं। अब लग रहा है कि उससे पहले ईशान ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।

दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे ईशान

टेस्ट डेब्यू की कगार पर खड़े ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। दलीप ट्रॉफी भारत का घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है और जोन के बीच खेला जाता है। ईशान किशन को ईस्ट जोन की कप्तानी मिलने की बात हो रही थी। लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जून से होगी और यह 16 जुलाई तक खेला जाएगा।

ईस्ट जोन की चयन समिति के एक सदस्य ने कहा हमने जोनल चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया, ‘वह सफेद गेंद में नियमित रूप से भारत का सीनियर हैं और उन्हें कप्तानी मिल जाती। देबाशीष चक्रवर्ती ने ईशान से फोन पर संपर्क किया और वापस आकर हमें बताया कि उनकी दलीप ट्रॉफ खेलने में दिलचस्पी नहीं है। हमें यह नहीं बताया गया कि वह चोट है या नहीं। बस वह खेलना नहीं चाहते हैं।’

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में एक्सीडेंट हो गया था। पंत ने अभी ठीक से चलना ही शुरू किया है। क्रिकेट में मैदान पर उनकी वापसी में समय है। ऐसे में श्रीकर भरत टेस्ट में विकेटकीपिंग कर रहे हैं। वहीं ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं। भरत ने अभी तक खेले 5 टेस्ट में कोई कमाल नहीं किया है। अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में खेलना है और उम्मीद जताई जा रही है कि ईशान को वहां डेब्यू का मौका मिल सकता है।

अभिषेक पोरेल होंगे कीपर

ईशान किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 38.76 की औसत से छह शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2985 रन बनाए हैं। ईस्ट जोन की टीम में बंगाल के अभिषेक पोरेल को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उनकी कीपिंग की काफी तारीफ हुई थी। टीम की कप्तानी बंगाल के ही अभिमन्यू ईश्वरन के पास है।