टमाटर के बाद शिमला मिर्च के दामों में हुई बढ़ोतरी,अच्छी क्वालिटी का टमाटर नही पहुंच पा रहा मंडी

 

प्रदेश भर में इस बार दिन प्रतिदिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है सब्जियों के अच्छे दाम मिलने की वजह से इस बार किसान काफी खुश है परंतु कहीं ना कहीं बारिश के चलते किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है एक और दामों में तो रोजाना वृद्धि हो रही है परंतु अच्छी क्वालिटी की सब्जियां अब मंडी नहीं पहुंच पा रही सब्जी व्यापारी रोशन लाल का कहना है कि टमाटर के दामों में इस बार काफी वृद्धि हुई है परंतु अभी मंडी में थर्ड ग्रेड का टमाटर ही पहुंच रहा है जिसमें आधे टमाटर खराब निकलते हैं जिसके चलते टमाटर के दामों में थोड़ी कमी देखने को मिली है परंतु शिमला मिर्च 80 से ₹92 किलो तक बिक रही है तो वहीं घीया 40 से 45 और पहाड़ी आलू 30 प्याज के दामों में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी और फलों के दामों में भी अब वृद्धि होने लगी है सेब के साथ-साथ तरबूज के दाम भी बढ़ने लगे हैं तो वही ब्रोकली 500पार कर चुकी है व्यापारी रोशनलाल का कहना है कि इस बार दाम बढ़ने का मुख्य कारण सब्जियों का कम स्टॉप मंडी पहुंचना है अधिकतर जगह बारिश के चलते फसलें नष्ट हो चुकी है और आगे भी फल और सब्जियों के दामों में इसी तरह वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है