टमाटर के दाम में आई गिरावट तो आलू और प्याज के दाम छूने लगे आसमान

प्रदेशभर में हुई बारिश से एक और तो जहां फसलें और जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है  तो वहीं दूसरी और अगर बात करें तो अधिकतर  जगह फसलें नष्ट होने की वजह  से इस बार फल और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं बीते दिनों टमाटर सेब की तरह दाम पकड़ रहा था परंतु आज टमाटर के दाम में थोड़ी गिरावट आई है सब्जी व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि बड़ी मंडियों की ओर सप्लाई नहीं जाने की वजह से आज टमाटर के दामों में गिरावट आई है

व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि आज टमाटर 1500 से 2000 तक ही। पहुंच पाया है तो वहीं दूसरी और अगर बात करें तो आलू और प्याज के दामों में बीते दिनों से 2 गुना वृद्धि हो चुकी है सात ही सेब के दाम  भी अब आसमान छूने लगे हैं लगभग सभी फल और सब्जियों के दाम 50से ऊपर ही है और आगे भी दाम इसी तरह से बढ़ते रहेंगे।