जोगिंद्रनगर में गरजे जयराम कहा- स्पीति कांड में कांग्रेस की गुडांगर्दी आई सामने

 

मंडी,जोगिंद्रनगर में सोमवार को मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का कार्यक्रम मसोली पंचायत के गांव पहलूण में निर्धारित था। ये गांव पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा का है वहां पर जनसभा का आयोजन होना निश्चित था। लेकिन कंगना रनौत वहां नहीं आई और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को सम्बोधित किया तथा कांग्रेस सरकार को खूब आड़े हाथों लिया। जयराम ठाकुर ने आज स्पीति में हुए कांड को लेकर भी खूब खरी खोटी सुनाई। नेता प्रतिपक्ष जोगिद्रनगर में क्या बोले आप भी सुनें