जिला सोलन से भाजपा ने जीत की हासिल सोलन जिला से भाजपा को मिली 52,106 की बढ़त

 

जिला सोलन में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को लगातार 13 राउंड में लीड कायम रही। नालागढ़ ,सोलन ,अर्की,कसौली ,दून से भाजपा को लीड मिली। कहीं भी कांग्रेस लीड हासिल नहीं कर पाई। जिसे देख कर ऐसा लग रहा है हिमाचल में मोदी जादू काम कर गया। हिमाचल में भाजपा ने चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा और जिसमें वह कामयाब भी रहे। धारा 370 हो या राम मंदिर इन मुद्दों पर जिला सोलन वासियों ने काफी विश्वास किया और भाजपा प्रत्याशियों को वोट डाल कर करीबन 50 हज़ार से सोलन से बढ़त दी।

वहीँ भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने तो पहले से ही साफ़ किया था कि भाजपा चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी और वह जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सोलन शहर में कांग्रेस ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए इस लिए सोलन वासियों ने भाजपा के पक्ष में वोट दिए। यहाँ तक कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र से भी भाजपा ने लीड हासिल की है। जिस से पता चलता है कि कांग्रेस के प्रति लोगों का मोह भंग हो चुका है।