देश की अर्थव्यवस्था चलाने में किसानों का मुख्य योगदान रहता है देशभर में अगर बात करे तो 70% से ज्यादा लोग खेती पर ही निर्भर है जिला सोलन में भारी बारिश से हुई तबाही के चलते कृषि क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसका आकलन कृषि विभाग ने किया मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ डी पी गौतम में बताया कि जिला सोलन में बारिश से कृषि क्षेत्र में 15करोड़ 38लाख की नुकसान का आकलन विभाग ने किया है जिला सोलन में अधिकतर जगह तो खेत ही बह चुके है कृषि विभाग उपनिदेशक का कहना है की कृषि विभाग के केंद्र से आई टीम के साथ मिलकर जिला सोलन के हर गांव में गए और नुकसान का आकलन किया केंद्र से आई टीम ने भी किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है
डॉ डी पी गौतम का कहना है कि अधिकतर जगह तो फसलें नष्ट ही हो चुकी है परंतु जहां अभी फसलें बची है वहां भी खेतों में पानी भर चुका है जिसके चलते टमाटर धान मक्की की फसल खराब होती जा रही है डॉ डी पी गौतम का कहना है कि जिला सोलन के गंबलपुल और कंडाघाट में कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है नदी नालों के आसपास तो खेत बह ही गए हैं ।