जिला  सोलन में अभी तक 60%लोग ने ही करवाई  ई केवाईसी , 30 अगस्त तक ई केवाईसी करवाना अनिवार्य: नरेंद्र धीमान

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य लंबे समय से चला हुआ था जिसके तहत जिला सोलन में 75% लोगो ने ई केवाईसी के लिए आवेदन किया था जिसमे से अभी तक 60%लोगो की ही ई केवाईसी हो पाई है ।यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग जिला नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने मीडिया को दी उनका कहना है की सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला में राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक करवाना अनिवार्य है ई केवाईसी के पोर्टल को दोबारा शुरू कर दिया गया है जिन लोगो ने अभी तक ई केवाईसी नही करवाई है वह 30अगस्त तक किसी भी उचित मूल्य की दुकान में जाकर केवाईसी करवा सकते है।  अधिकतर लोगों ने अभी तक अपने आधार को अपडेट नही करवाया है जिसके चलते ई केवाईसी का कार्य भी प्रभावित हुआ है नरेंद्र धीमान में शहरवासियों से अपील की है कि जल्द से जल्द नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर ईकेवाईसी करवा ले ।