हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी काबिलियत के बूते न केवल अपने देश में बल्कि विदेशी धरती पर भी अपना परचम लहरा रहे है। सिरमौर जिला के युवा वैज्ञानिक (young scientist) ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। मूलतः नैनाटिक्कर के समीप मछाड़ी गांव के रहने वाले डॉ पंकज अत्रि ने जापान में एएपीपीएस-डीपीपी (Asia Pacific Physical Society-Division of Applied) यंग रिसर्चर अवार्ड-2023 हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। डॉ. पंकज की इस उपलब्धि से न केवल सिरमौर का गौरव बढ़ा है, बल्कि देश और दुनिया में हिमाचल का भी कद भी बढ़ गया है।
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले डॉ. पंकज अत्री जापान की क्यू शू यूनिवर्सिटी (Qi Shu University) में एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor) के पद पर कार्यरत है। उन्हें यह अवार्ड उन्हें एप्लाइड प्लाज्मा (applied plasma) के क्षेत्र में रिसर्च कार्य के लिए प्रदान किया गया।