जल्दी ही बाज़ार में मिलने लगेंगी बांस की बोतलें, हिट हो गई हैं गांव वालों की बनाई बैम्बू बॉटल

Indiatimes
मुख्य आकर्षण

त्रिपुरा के अगरतला में लोकल लोग हाथ से बांस की सुन्दर बोतलों का निर्माण कर रहे हैं. ANI के अनुसार,  हाथ से तैयार उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए त्रिपुरा पुनर्वास बागान निगम (TRPC) ने बामुतिया में बांस का उपयोग करके पानी की बोतलों का उत्पादन शुरू कर

प्लास्टिक का एक बेहतरीन विकल्प और स्थानीय लोगों को रोज़गार देने में ‘बांस’ असरदार साबित हो रहा है. न सिर्फ अब बांस की बोतल बनाई जा रही हैं, बल्कि बीते दिनों हमने बांस से बना एक बेहद सुन्दर टिफ़िन भी देखा, जिसके हैंडल से लेकर लॉक तक सब कुछ बांस से ही बना हुआ है.

ऐसी ही एक पॉजिटिव खबर आज भी आई है, जिसमें त्रिपुरा के अगरतला में लोकल लोग हाथ से बांस की सुन्दर बोतलों का निर्माण कर रहे हैं. ANI के अनुसार,  हाथ से तैयार उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए त्रिपुरा पुनर्वास बागान निगम (TRPC) ने बामुतिया में बांस का उपयोग करके पानी की बोतलों का उत्पादन शुरू कर दिया है. टीआरपीसी में एमडी प्रशांत राव कहते हैं, “इसे बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से जैविक है.”

ANI से बात करते हुए Bamboo&Crafts Development Institute के इंचार्ज Avinab Kanth ने कहा, “वर्तमान में, यह एक ऐसा उत्पाद है जिसकी बाजार और मांग है. लोग इन बोतलों को खरीदने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे पर्यावरण के अनुकूल हैं.”

इससे पहले इंटरनेट पर बांस से बने टिफ़िन खूब पसंद किया जा रहे थे. मणिपुर के चुराचंदपुर में Zogam Bamboo द्वारा निर्मित ये इको-फ्रेंडली टिफिन बॉक्स न केवल देखने में सुन्दर हैं बल्कि बेहद उपयोगी भी हैं और सबसे बड़ी बात ये पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं हैं.

इस उम्दा टिफ़िन की फोटो आईएफएस अफसर Sudha Ramen ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है. इस टिफ़िन का हर पार्ट बांस से बन हुआ है. इसमें लॉक भी है, जिससे खाने के गिरने की चिंता न ही करें. यह प्लास्टिक और स्टील का बेहतर विकल्प बताया जा रहा है.

तो अगर आप बोतल लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो प्लास्टिक की जगह इस विकल्प पर ज़रूर ध्यान दें!