‘जबरदस्ती बेड पर धक्का दिया और…’, मुश्किल में दीपिका पादुकोण का को-एक्टर; यौन उत्पीड़न का आरोप
Fast and Furious actor Vin Diesel: विन डीजल पर अपनी पूर्व असिस्टेंट के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।
Fast and Furious actor Vin Diesel: फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म सीरीज में डोमिनिक टोरेटो की भूमिका के लिए जाने जाने वाले विन डीजल पर अपनी पूर्व असिस्टेंट के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि विन डीजल ने एस्टा जोनासन को होटल के एक कमरे की दीवार के पास धक्का दिया और उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। एस्टा ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
स्टोरी की खास बातें
- विन डीजल पर पूर्व असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
- एस्टा जोनासन ने विन डीजल के खिलाफ दर्ज करवाया केस
- जानिए क्या है पूरा मामला
विन डीजल पर पूर्व असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्टा जोनासन ने आरोप लगाया है कि विन डीजल से वो गुहार लगाती रही, लेकिन उसने उसे बेड पर धक्का दे दिया। जब उसने भागने की कोशिश की तो डीजल ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की और अनुचित यौन आचरण किया। कथित तौर पर हमले के कुछ घंटों बाद उन्हें डीजल की कंपनी से निकाल दिया गया था।
एस्टा ने दावा किया है कि इस घटना के कारण वो सदमे में चली गई थी। इसके बाद जब उसे जॉब से निकाल दिया गया तो उसे विश्वास हो गया कि विन डीजल को ‘ना’ बोलने के कारण उसे जॉब से निकाला गया है।
विन डीजल ने आरोपों से किया इनकार
विदेशी मीडिया के अनुसार, विन डीजल के अटॉर्नी ब्रायन फ्रीडमैन ने सभी आरोपों से इनकार किया है। फ्रीडमैन ने इस बात पर जोर दिया कि डीजल को 13 साल पुराने दावे के बारे में पहली बार जानकारी मिली है। इसके अलावा, जिसने ये आरोप लगाए हैं, उसने केवल 9 दिनों तक ही डीजल के साथ काम किया था। आपको बता दें कि मुकदमे में डीजल पर यौन शोषण के अलावा लैंगिक भेदभाव, गलत तरीके से जॉब से निकालना, प्रतिशोध और नेग्लिजेंट सुपरविजन के दावे भी शामिल हैं।