रंग रूप और शरीर के आकर को लेकर लोग अक्सर दूसरों का मजाक उड़ाते रहे हैं. असल में मजाक उड़ाने वाले तो बहाना खोज ही लेते हैं. जिनका कद काम होता है उनको भी कई तरह के नामों से बुलाया जाता है. लोग खुद से ही सोच लेते हैं कि ये लोग जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर सकते मगर ये बिल्कुल गलत सोच है. आज हम आपको सिनेमा से जुड़े कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताएंगे जिनका कद तो छोटा रहा लेकिन उन्होंने अपने नाम को बड़ा कर लिया.
तो चलिए जानते हैं उन 5 कलाकारों के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत से बड़ी सफलता हासिल करते हुए कद को लेकर मजाक उड़ाने वालों का मुंह बंद कर दिया:
1. विकास सावंत
विकास, 2006 में आई नक्शा और जान-ए-मन के साथ साथ 2012 की अग्निपथ और दबंग 2 जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. विकास सावंत का कद 4 फीट 8 इंच है. फिल्मों के साथ सतह वह कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. उनकी मेहनत देख मशहूर निर्देशक महेश मांजरेकर ने उन्हें ‘बिग बॉस मराठी के सीजन 4’ में शामिल होने का मौका दिया था.
2. जूही असलम
जूही असलम को बहुत से लोग ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ की भारती चौहान के रूप में जानते हैं. इमैजिन टीवी पर आने वाले इस सीरियल ने टीआरपी के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. 4.1 फीट की जूही असलम इस सीरियल में 5.8 फीट के विक्रांत मेस्सी के साथ नायिका थीं. ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ सीरियल से अपना डेब्यू कर धमाल मचाने वाली जूही ने ‘वी द सीरियल’, ‘क़ुबूल है’, ‘जोधा अकबर’ जैसे कई सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जूही का कहना है कि उनकी हाइट ही उनकी ताकत है, साल 2018 में उन्होंने मोहम्मद करीम से शादी कर ली.
3. ज्योति आमगे
ज्योति ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. मात्र 2 फीट 6 इंच कद की ज्योति सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बन रही हैं. वह एकॉन्ड्रोप्लेसिया की शिकार हैं. इस बीमारी में इंसान के शरीर का विकास रुक जाता है. लेकिन अपनी इस बीमारी की वजह से ज्योति ने हार नहीं मानी, उन्होंने हॉलीवुड की हॉरर सीरीज फ्रीक शो में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया.
4. केके गोस्वामी
50 वर्षीय केके गोस्वामी हिंदी के साथ-साथ गुजराती, मराठी, बंगाली और भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. केके गोस्वामी को साल 2006 में सोनी सब टीवी का साइलेंट कॉमेडी ड्रामा ‘गुटर गु’ के बाद सही पहचान मिली. उन्होंने संकट मोचन महाबली हनुमान में निभाई बाली की भूमिका निभाई, जिसे खूब पसंद किया गया.
5. एमएम फारूकी (लिलिपुट)
मिर्जापुर में ‘दद्दा त्यागी’ का किरदार निभाने से पहले ही लिलिपुट सिनेमा में एक पहचान बना चुके थे. इस किरदार ने उनकी पहचान को और भी ज्यादा मजबूत बनाया. 68 वर्षीय लिलिपुट की हाइट 3.5 फीट है. ‘आंटी नंबर वन’ से लेकर ‘बंटी बबली’ तक कई मशहूर फिल्मों में काम करने वाले लिलिपुट फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं. लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री से हर कदम पर मिल रहे रिजेक्शन से वो काफी नाराज हैं.