छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची की मौत, पुलिस ने बताया
माओवाद प्रभावित बीजापुर में पुलिस ने माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में 6 महीने की एक आदिवासी बच्ची के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस ने कहा है कि इस मुठभेड़ में कई माओवादी भी घायल हुए हैं.
बस्तर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार सोमवार की शाम पाँच बजे के आसपास गंगालूर थाना के मुतवंडी के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
इसी दौरान मुतवंडी गांव की एक 6 महीने की बच्ची क्रॉस फायरिंग में मारी गई. बच्ची की माँ के हाथ में भी गोली लगी. पुलिस ने कहा कि घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रन्ना एवं एरिया कमेटी सदस्य मंगली की टीम के कुछ सदस्यों के घायल होने की जानकारी मिली है.
फिलहाल पूरे इलाक़े में सीआरपीएफ़ और डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड तलाशी अभियान चला रहे हैं.