छठे दिन भी नहीं चला ‘फाइटर’ का जादू, फिर सिंगल डिजिट में सिमटी ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन सोमवार को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई और मंगलवार को भी संख्या में गिरावट के साथ यह सिलसिला जारी रहा.

सैकनिल्क के शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइटर ने अपने रिलीज के छठे दिन लगभग 7.75 से 8 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इसके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के लिए चिंताजनक बात है. फिल्म ने मंगलवार को कुल मिलाकर 12.77 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिससे आने वाले दिनों में इसकी क्षमता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

बीते दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 24.26 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. वहीं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई. रिलीज के दूसरे दिन सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने 41.20 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, इसके बाद फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. शनिवार को फिल्म ने 27.60 करोड़, रविवार को 30.20 करोड़ रुपये और सोमवार को 8 से करोड़ रुपये की कमाई की. 5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 131 करोड़ से 132 करोड़ तक हो गया है. वहीं मंगलवार को हुई 7.75 करोड़ रुपये के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 138.75 से 139.75 करोड़ रुपये हो गई है.

फाइटर में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में नजर आए हैं., जबकि दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी और अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के रूप में शामिल हुए हैं, जो देश के लिए लड़ने वाले उनके पात्रों के इर्द-गिर्द घूमता है. यह फिल्म ऋतिक और दीपिका के बीच पहली बार ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई है.