श्री चूड़ेश्वर सेवा समिति (Shri Chudeshwar Sewa Samiti) की नाहन इकाई ने सामाजिक दायित्व निभाने का प्रण लिया है। मंगलवार शाम इकाई की बैठक में अहम निर्णय लिए गए। समिति ने निर्णय लिया कि चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्य 16 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समाज कल्याण व पर्यावरण संरक्षण हेतु श्मशानघाट के समीप बांस के पौधों का रोपण करेंगे।
साथ ही निर्णय लिया गया कि 17 जुलाई को सक्रांति के अवसर पर अस्पताल में शाम 6 बजे भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया जाएगा।
समिति ने ये भी फैसला लिया है कि अस्पताल में दाखिल गरीब मरीजों की दवाओं को खरीदने में मदद की जाएगी। दवाओं को खरीदने में असमर्थ मरीजों को अस्पताल मैटर्न की अनुशंसा पर चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बता दें कि समिति की पिछली बैठक में भी सर्व सम्मति से समाज कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। उल्लेखनीय है कि इस साल चूड़ेश्वर सेवा की केंद्रीय समिति द्वारा 17 जुलाई को चूड़धार में भी पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान औषधीय पौधों को रोपित करने का कार्यक्रम है। इसके लिए समिति के सदस्यों की टीम 16 जुलाई को चू़ड़धार के लिए रवाना होगी।
पौधों का रोपण प्राचीन मंदिर के पार्श्व भाग में किया जाएगा। इसके लिए ऐसे पौधे चिन्हित किए गए हैं, जो 12 हजार फीट की ऊंचाई पर रोपे जा सकते हैं।