आजकल हर एक शख़्स पावर बैंक का इस्तेमाल करता है. मोबाइल, चार्जर और पावर बैंक हो तो हम किसी भी परिस्थिति को सर्वाइव कर सकते हैं! कहीं मोबाइल का चार्ज ख़त्म न हो जाए और चार्जिंग पॉइंट न मिले इसीलिए हम सभी पावर बैंक से लैस होकर ही घर से बाहर निकलते हैं. पावर बैंक्स की कैपासिटी कुछ हज़ार मिलिएम्पीयर आवर्स (Miliampere Hours/mAH) ही होती है. मार्केट में 5000 mAh से लेकर 32000 mAh के पावर बैंक उपलब्ध है. चीन के एक शख़्स ने एक ऐसा पावर बैंक बना दिया है जो हर पावर बैंक का बाप है!
चीनी शख़्स ने एक ऐसा पावर बैंक बनाया है जिसकी कैपासिटी 27 मिलियन मिलियन mAh है. दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा पावर बैंक है. इस पावर बैंक से टीवी, वॉशिंग मशीन और कई हज़ार स्मार्टफ़ोन एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं!
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी आविष्कारक Handy Geng ने ये पावर बैंक बनाया है. इस पावर बैंक को जेब में भरकर नहीं घूम सकते. ये पावर बैंक 5.9 फ़ीट लंबा और 3.9 फ़ीट चौड़ा है. इसे पहियों के ज़रिए एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जाता है.
एक यूट्यूब वीडियो में Geng ने अपने क्रिएशन से दुनिया को मिलाया. इस वीडियो में उन्होंने पावर बैंक को बनाना भी दिखाया है. बनने के बाद ये पावर बैंक किसी भी बिजली के सामान को चलाने में सक्षम दिखा. स्मार्टफ़ोन्स के अलावा इस पावर बैंक से टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तक इस पावर बैंक के ज़रिए चलाए गए. वीडियो में टीवी, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक स्कूटर और केटल सब एक साथ चलते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में Geng ने कहा, ‘सबके पास मेरे से बड़ा पावर बैंक था. मैं इस बात से ख़ुश नहीं था इसीलिए मैंने 27,000,000 mAh का पोर्टेबल चार्जर पावर बैंक बनाया.’
पावर बैंक में लगे हैं 60 पोर्ट्स
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, पावर बैंक में एक बैट्री पैक लगा हुआ है जिससे इलेक्ट्रिक वाहन को भी पावर अप किया जा सकता है. आमतौर पर बैट्री पैक इलेक्ट्रिक वाहनों में ही पाया जाता है. Geng ने ये बड़ी सी बैट्री ऑर्डर की और पावर बैंक का कवर, आउटपुट पॉइंट्स सब ख़ुद से बनाया.
Geng का ये पहला प्रोजेक्ट नहीं है. इससे पहले उसने पियानो को मोबाइल ग्रिल में बदला था और कंप्यूटर केस से रॉकेट लॉन्च बनाया था.
इस विशालकाय पावर बैंक पर आपकी क्या राय है?