: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग के तीन कलाकार छात्रों का चयन राज्य स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) द्वारा प्रत्येक वर्ष ऊर्जा बचाओ अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रदेश के विद्यालयों से छात्रों के आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसमें दो वर्गों में पांचवीं से दसवीं तक के छात्रों में से 50-50 बेहतरीन आवेदकों का चयन कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिमला आमंत्रित किया जाता है।
प्रतियोगिता में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है। आदर्श विद्यालय के छठी कक्षा के आदर्श कुमार, नौवीं की नीतिका शर्मा और कनक शर्मा का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। इनके द्वारा आपेक्षित विषय पर रचनात्मक चित्रण किया गया था। अब यह छात्र 17 नवंबर को शिमला में आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने चयनित छात्रों ,अभिभावकों और पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और साथ ही आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने विशेष तौर पर विद्यालय के कला अध्यापक कपिल अत्री के अथक प्रयासों की सराहना की। राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने मंडी में आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा ने भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनको बधाई दी।