चंबाघाट के समीप एक अजीबो गरीब कार दुर्घटना हुई। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि हरियाणा नंबर के कार चालक ने पहले ट्रक को टक्कर मारी फिर सामने से आ रही टेम्पो को टक्कर मार दी। बाद में कार चालक गाडी से उतरने के बाद माफ़ी मांगने की बजाए जोर जोर से कहने लग गया कि वह मरने के लिए हिमाचल आया है। जिसे सुन कर टेम्पो और ट्रक चालक सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में कार चालक के सर पर भी चोटे आई हैं। लेकिन उसके बावजूद भी वह पुलिस अधिकारियों के साथ भी उलझता रहा फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गनीमत यह रही कि इस कार चालक के लपेटे में कोई राहगीर नहीं आया अन्यथा यह एक बडी घटना हो सकती थी।
टेम्पो चालक ने बताया कि वह चिंतपूर्णी से सवारियां लेकर शिमला की और जा रहा था जब वह चंबाघाट पहुंचा तो सामने से आ रही हरियाणा नंबर की गाडी ने पहले ट्रक को टक्कर मारी फिर उनके वाहन को भारी नुक्सान पहुंचाया। कार चालक बस यह कह रहा था कि वह मरने के लिए हिमाचल आया है। टेम्पो चालक ने बताया कि देखने में प्रतीत होता है कि चालक नशे की हालत में है। इस की शिकायत पुलिस में कर दी है और वह चाहते है कि इस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।