गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यह दुर्घटना उस समय हुई जब चंडीगढ़ से शिमला जा रही टेंपो ट्रैवलर सब्जी मंडी के पास सड़क पर प्रवेश कर रही कार से टकरा गई। दुर्घटना के चलते सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, लेकिन जल्द ही यातायात को सामान्य कर दिया गया। इस घटना में कार को बेहद नुक्सान पहुंचा है। गौर तलब है कि अगर टैम्पो ट्रेवलर अधिक रफ्तार में होता तो यह एक बडी घटना हो सकती थी। आप को बता दें कि इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे है। जिनमें से अधिकतर तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण हो रहे है जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकताहै।